नेटसर्फ मैनेजमेंट


Management-Team
सुजीत जैन
संस्थापक एवं प्रबंध निर्देशक
नेटसर्फ कम्युनिकेशन्स् प्रा. लि.
श्री. सुजीत जैन, नेटसर्फ कम्युनिकेशन्स् प्रा. लि. के संस्थापक, चेअरमन और प्रबंध निर्देशक है। आभुषणों एवं कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में परिवार का व्यवसाय और पेशे से एक वकील होने के बावजूद भी वह अपना अलग व्यवसाय शुरु करना चाहते थे। अतः वर्ष 2000 में उन्होंने नेटसर्फ नाम की डायरेक्ट सेलिंग कंपनी की शुरुवात की। सिम्बायोसिस लॉ कॉलेज से सोशल लॉ में उन्होंने स्नातक (इडङ) एंव सिम्बायोसिस इंस्टिट्युट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट से मार्स्टस् इन बिजनेस मैनेजमेंट की शिक्षा प्राप्त की है। 
उनके नेतृत्व में भविष्य में होने वाले पर्यावरण से जुडी जरुरत को समझते हुए नेटसर्फ ने कृषि देखभाल के प्रोडक्टस् के साथ शुरुवात की। धीरे धीरे नेटसर्फ ने स्वास्थ एवं व्यक्तिगत देखभाल के क्षेत्र में प्रोडक्टस् लाए। आज 4 श्रेणियों में नेटसर्फ के 49 परिणाम उन्मुख प्रोडक्टस् है।
सुजीत कंपनी के तकनीकी परितंत्र को मजबूत बनाने एवं बिजनेस को देश एवं अंतरराष्ट्रिय स्तर पर बढाने के लिए कार्यरत रहते है। बिजनेस के विस्तार के अलावा वह रणनीतिक प्रबंधन प्रोडक्टस् के विकास और कार्पोरेट गवरनेंस पर भी पूर्ण ध्यान देते है। बेहतरीन एवं परिणामउन्मुख प्रोडक्टस् के माध्यम से सुजीत नेटसर्फ को सभी के लिए डायरेक्ट सेलिंग की पहली पसंद बनाना चाहते है।
काम के अलावा सुजीत परिस्थितिक मुद्दों, स्वास्थ और स्वच्छता एवं खेल के विषय में भी दिलचस्पी लेते है। वह नियामे फाऊंडेशन के सलाहकार बोर्ड के सदस्य है जो एक गैर सरकारी संगठन है और पूने के पिछडे इलाको में विभिन्न बिमारियों के विषय में जागरुकता फैलाती है और चिकित्सा शिबिर एवं टीकाकरण का आयोजन करती है। वह लक्ष्य नाम की गैर सरकारी संगठन से भी जुडे है जो प्रभावशाली और नए खिलाडियों को आगे बढने में मदद करती है।
खाली समय में सुजीत घुमना और पढना पसंद करते है। उनका यह भी मानना है कि अच्छी तरह जीने के लिए शारिरीक रुप से स्वस्थ होना अत्यंत आवश्यक है अतः वह अपने व्यस्त दिन से व्यायाम के लिए समय आवश्य निकालते है।
Management-Team
श्री संजय मालपानी
निर्देशक
श्री. संजय मालपानी पेशे से एक चार्टर्ड एकाउंटंट है और नेटसर्फ कम्युनिकेशन्स् प्रा. लि. एवं अजय बायोटेक लिमिटेड के डायरेक्टर है। उन्होने अपने करिअर की शुरुवात वासवदत्ता सिमेंट की डिस्ट्रिब्यूटरशिप से की थी। नेटसर्फ और अजय बायोटेक के संचालन के साथ ही वह, संजय निट प्रा. लि. एवं एक्युमन में भी मुख्य भुमिका निभाते है जो कि पूने नगर परिवहन, सोलापूर नगर परिवहन, पुने रेल्वे स्टेशन, पुने-मुंबई एक्सप्रेस वे , पुने हवाई अड्डे आदि के साथ विज्ञापन करते है।
Management-Team
श्रीमती धनलक्ष्मी श्रीराम
सी.एफ.ओ.
श्रीमती धनलक्ष्मी श्रीराम नेटसर्फ कम्युनिकेशन प्रा. लि. में सी.एफ.ओ. और अजय बायोटेक की डायरेक्टर है उन्होंने पुने विश्‍वविद्यालय से कॉमर्स में मास्टर एवं मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की शिक्षा प्राप्त कि है। उनके पास फाइनेंस में 13 वर्ष का व्यापक अनुभव है। जहॉं पर उन्होंने एकाउंटिंग, टैक्सेसन, कंपनी लॉ, लेबर लॉ में कार्य किया है। वह कंपनी की वित्तीय नियंत्रण नीतियों और कंपनी के वित्तीय विषयों एवं रिपोर्टिंग की सुगम कार्यवाही सुनिश्‍चित करती है। वह एक अनुभवी व्यक्ती है जो प्रभावशाली तरीके से ग्रुप कंपनी के वित्तीय मामलों को संभालती है।
line-netsurf

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

नेटसर्फ नेटवर्क की टीवी चैनल पर जाहिरात।

नेटसर्फ के बारे में कुछ बातें

Q2 का अस्मिता ओ के लिये नेटसर्फ एव्हरीडे ऑफर के बारे में।