Posts

Q2 का अस्मिता ओ के लिये नेटसर्फ एव्हरीडे ऑफर के बारे में।

Image
🙏 नमस्कार 🙏 आपका स्वागत है हमारे इस नये आर्टिकल मै। आज हम बात करने वाले हैं। नेटसर्फ एव्हरीडे प्रोजेक्ट के बेनिफिट के बारे में जो खास अस्मिता लीडर्स और उनके टीम के लिये दिया हैं। कंपनी ने इस Q2 मै। उम्मीद करता हु आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आयेगा। इस Q2 में कंपनी ने स्पेशल अस्मिता ओ के लिए ऑफर निकाला हैं। जो july to september के लास्ट सायकल तक हैं। इस ऑफर की बात करे तो इसमें आप प्रोडक्ट repurchse करते हैं और नया लॉगिन करत्ते हैं तो आपको कुछ पॉइंट दिए जाएंगे। और पॉइंट के हिसाब से अलग अलग गिफ्ट भी दिए जाएंगे। प्रोडक्ट के repurchse के और नए लॉगिन में आप biofit के प्रोडक्ट को छोड़ कर बाकि सब प्रोडक्ट परचेस कर सकते हैं। पॉइंट देखे तो इस तरह हैं। ➡️प्रोडक्ट के परचेस पर पॉइंट आप 1000/- का प्रोडक्ट परचेस करेगे तो आपको 100 पॉइंट  दिये जायेंगे। यह 1000/- को आपके बिल में gst के बाद जो रकम आती है उसके ऊपर आपको पॉइंट गिने जायेगे। tex के बाद जो रकम आती है उनके हिसाब से पॉइंट दिये जायेंगे।  Example : कोई अस्मिता 2000/- DP का प्रोडक्ट लेती है तो उसमें (18%)gst कट करने के ब...

नेटसर्फ नेटवर्क की टीवी चैनल पर जाहिरात।

🙏 नमस्कार 🙏 आपका स्वागत है हमारे इस नये आर्टिकल मै। आज हम नेटसर्फ नेटवर्क टीवी जाहिरात के बारे में बात करने वाले हैं। उम्मीद करता हु आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आयेगा। *अभी नेटसर्फ नेटवर्क का जाहिरात को आप देख सकते है TV चॅनेल पर* शेड्युल : हम एस्टन बैंड के रूप में नेट्सफ नेटवर्क के टीवी शिविर को सक्रिय कर रहे हैं और 24 अगस्त से टीवी चैनलों पर प्रायोजन टैग लगा रहे हैं। यहाँ विवरण हैं : संचार संदेश: नेटसर्फ: भारतीय प्रत्यक्ष बिक्री को फिर से परिभाषित करना                                                                                    www.netsurfnetwork.com 1. इं...

नेटसर्फ में अस्मिता लॉगिन और जनरल लॉगिन को कन्वर्ट करने के बाबत में.

🙏 नमस्कार 🙏 आपका स्वागत है हमारे इस नये आर्टिकल मै। नेटसर्फ में फॉर्म लॉगिन में अस्मिता और जनरल लॉगिन हैं उसके कुछ बदलाव के बारे में आज हम बात करने वाले हैं। उम्मीद करता हूं आपको ये आर्टिकल पसंद आएगा। पहेल जब हम किसका भी फॉर्म लॉगिन करते थे तो उसमें हम लेडीज (अस्मिता) का लॉगिन करते थे। यातो जनरल लॉगिन जेन्स के नाम से करते थे। उसके बाद जब नेटवर्क करना सुरु करते थे । तब वो अस्मिता लॉगिन पत्नी & लड़की के नाम का होता था उसको नेटवर्क करने वाला पति & भाई के नाम पर कंपनी में अप्लीकेशन देके बदल देते थे। पर आज से कंपनी ने उसमे बदलाव ला दिया हैं। जो इस प्रकार हैं। ⬇️⬇️⬇️ सभी लोग ध्यान दे की पहले जो अस्मिता लोग इन से जनरल लोग इन और जनरल लोग इन से अस्मिता लोग इन कन्वर्ट होता था वो फेसिलिटी को कंपनी  ने बंध कर दिया है। क्यों की कंपनी में मल्टीपल प्रोजेक्ट्स एक साथ चल रहे है जो जेनरेशन और इंट्रोड्यूसर के डिटेल्स के साथ कनेक्ट है और उसके आधारित सब कमीशन कैलकुलेशन होते है और पॉइंट्स भी कुछ टूल्स में इसलिए वहा पे सिस्टम में प्रॉब्लम आ रहा है तो ये फेसिलिटी बंध कर दी गई है। आगे से आ...

नेटसर्फ क्यू करना चाहिए ?

🙏 नमस्कार 🙏 आपका स्वागत है हमारे इस नए आर्टिकल मै। नेटसर्फ क्यू करना चाहिए यह बात में आपको आज बताने वाला हूं। उम्मीद करता हूं आपको ये आर्टिकल पसंद आएगा। दोस्तों आज कुछ दिल की बातें करूंगा आगाह करना मेरा काम है, बाकी निर्णय लेना आपका काम है। 👉एक बार जरूर पढ़े......और एक ही वाक्य दो बार पढें | *आप कहते है...* *मुझे Netsurf  की जरुरत नहीं या मैं Netsurf नहीं कर सकता, या मैं नहीं कर पा रहा हुँ |* 🎯 *1.* दोस्तों *Netsurf* की जरुरत आपको नहीं, आपके परिवार को है। 🎯 *2.* कोई काम तभी किया जाता है, जब उसकी जरुरत नहीं हो | जरुरत होने पर किसी काम को करने पर तत्काल परिणाम नहीं मिलता, इसके लिए निरंतर सही प्रयास और सही मौके की तलाश होना जरुरी है। 🎯 *3.* यदि आपके पास सोने का अंडा देनेवाली मुर्गी हो तो आप किसका बीमा करवायेंगे | *मुर्गी का या अंडे का..*?? 🎯 *4.* आप अपनी कार का बीमा करवाते हैं .. क्या इससे आपका परिवार सुरक्षित रहता है ? 🎯 *5.* कार में चार पहिये होते हैं फिर भी पांचवाँ रखना जरुरी क्यों है ?? *रास्ते में सुरक्षा के लिये या फालतू खर्च ?* 🎯 *6.* ब...

नेटसर्फ के बारे में कुछ बातें

Netsurf.co.in जानिए NETSURF के बारे में *कंपनी प्रोफाइल।* नेटसर्फ संचार निजी सीमित। पुणे .411003 महाराष्ट्र। इंडिया। एक सॉफ्टवेयर विकास और I.T कंपनी। वेबसाइट: www.netsurfnetwork.com www.netsurfnetwork.co.in प्रारंभ नेटवर्क मार्केटिंग / डायरेक्ट सेलिंग मार्च 2000 में 18 साल पूरे हुए सफलतापूर्वक चल रहा है। निर्देशक: (१) MR। * SUJIT S.JAIN * (संस्थापक अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक) विपणन और वित्त में M.B.A। उनके पिता श्री एस.के. जैन भारत के बिड़ला समूह के आपराधिक अधिवक्ता और कानूनी सलाहकार हैं। (२) MR। * संजय मालपानी * (निदेशक) अखिल भारतीय रैंक के चार्टर्ड एकाउंटेंट। उनकी माँ बिड़ला की बेटी हैं। * कंपनियों का NETSURF ग्रुप * (1) नेटसर्फ संचार प्राइवेट लिमिटेड। (२) नेटसर्फ मनोरंजन ।L.L.P (3) नेटसर्फ रिसर्च लैब प्राइवेट लि। (एक सरकार प्रमाणित अनुसंधान एवं विकास केंद्र) (४) अजय बायोटेक इंडिया सीमित। * आईएसओ: 9001-14001 * (जैविक कृषि उत्पादों का विनिर्माण शुरू किया।) www.ajaybio.in (5) नेटसर्फ गुणवत्ता नियंत्रण विभाग। (6) 250 अधिवक्ताओं का कानूनी मंच। (श्री एस.के. जैन कानूनी स...

नेटसर्फ मैनेजमेंट

Image
सुजीत जैन संस्थापक एवं प्रबंध निर्देशक नेटसर्फ कम्युनिकेशन्स् प्रा. लि. श्री. सुजीत जैन, नेटसर्फ कम्युनिकेशन्स् प्रा. लि. के संस्थापक, चेअरमन और प्रबंध निर्देशक है। आभुषणों एवं कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में परिवार का व्यवसाय और पेशे से एक वकील होने के बावजूद भी वह अपना अलग व्यवसाय शुरु करना चाहते थे। अतः वर्ष 2000 में उन्होंने नेटसर्फ नाम की डायरेक्ट सेलिंग कंपनी की शुरुवात की। सिम्बायोसिस लॉ कॉलेज से सोशल लॉ में उन्होंने स्नातक (इडङ) एंव सिम्बायोसिस इंस्टिट्युट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट से मार्स्टस् इन बिजनेस मैनेजमेंट की शिक्षा प्राप्त की है।  उनके नेतृत्व में भविष्य में होने वाले पर्यावरण से जुडी जरुरत को समझते हुए नेटसर्फ ने कृषि देखभाल के प्रोडक्टस् के साथ शुरुवात की। धीरे धीरे नेटसर्फ ने स्वास्थ एवं व्यक्तिगत देखभाल के क्षेत्र में प्रोडक्टस् लाए। आज 4 श्रेणियों में नेटसर्फ के 49 परिणाम उन्मुख प्रोडक्टस् है। सुजीत कंपनी के तकनीकी परितंत्र को मजबूत बनाने एवं बिजनेस को देश एवं अंतरराष्ट्रिय स्तर पर बढाने के लिए कार्यरत रहते है। बिजनेस के विस्तार के अलावा वह रणनीतिक प्रबंधन प्...